LAW'S VERDICT

वकील तनाव में रहते हैं, ऐसे हेल्थ कैम्प लगते रहना चाहिए: CJ संजीव सचदेवा

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के हेल्थ कैम्प में 600 वकीलों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण

जबलपुर। वकीलों की व्यस्त दिनचर्या और मानसिक दबाव के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है। संजिव सचदेवा ने कहा कि आमतौर पर वकील काफी तनाव में रहते हैं और कामकाज के कारण अपनी सेहत पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाते। ऐसे में हाईकोर्ट बार द्वारा आयोजित हेल्थ चेकअप कैम्प सराहनीय पहल है और ऐसे कैम्प निरंतर लगते रहना चाहिए।

यह विचार उन्होंने  मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को आयोजित हेल्थ चेकअप कैम्प के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। इस मौके पर विवेक रूसिया सहित हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश उपस्थित रहे।

600 से अधिक वकीलों और न्यायिक कर्मचारियों की जांच

हाईकोर्ट बार के सिल्वर जुबली हॉल में आयोजित इस हेल्थ कैम्प में लगभग 600  से अधिक वकीलों एवं न्यायिक कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैम्प का आयोजन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, जबलपुर के संयोजन में संपन्न हुआ।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दी सेवाएं

शिविर में सीएमएचओ जबलपुर डॉ. संजय मिश्रा सहित डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. संदीप भगत, डॉ. स्नेहा सुप्रिया, डॉ. ऋषिकेश बाकोड़े, डॉ. अहतसाम, डॉ. निमिषा पॉल, डॉ. स्वाति नेमा, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. अमजद खान तथा नर्सिंग स्टाफ और पैथोलॉजिस्ट ने सेवाएं प्रदान कीं।

बार पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम के सफल आयोजन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धन्यकुमार जैन, सचिव परितोष त्रिवेदी, उपाध्यक्ष अमित जैन, प्रशांत अवस्थी, सह सचिव योगेश सोनी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह सहित कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुशवाहा, विनोद मिश्रा, गरिमा तिवारी, रविन्द्र प्रताप सिंह, स्मिता केहरी और बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post